Advertisement
CG Vyapam Model Answer Key
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा मार्कफेड अंतर्गत फील्ड असिस्टेंट एवं लेखापाल भर्ती परीक्षा 2018 के मॉडल उत्तर छत्तीसगढ़ व्यापम के वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं।
Download CG Vyapam Field Assistant & Accountant Recruitment 2018 Model Answer Key
यदि किसी अभ्यर्थी को "प्रश्न के उत्तर में आपत्ति" हो तो वे स्वयं उपस्थित होकर या डॉक के माध्यम से निहित प्रारूप में अथवा ई-मेल cgvyapam@gmail.com के द्वारा दावा आपत्ति के लिए निर्धारित समय-सीमा में सप्रमाण दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। बिना प्रमाण के एवं बिना नियत प्रारूप में प्राप्त तथा निधारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त दावा/आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा । प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग-अलग दावा प्रस्तुत करना है। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो प्राप्त दावा/आपत्ति का परीक्षण नहीं किया जावेगा।
Field Assistant & Accountant Recruitment Notification for Claim Objection in Model Answer
प्राप्त दावा/आपत्ति का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा और उनके द्वारा दिये गये अंतिम उत्तर के आधार पर ही मूल्यांकन किया जावेगा । वे अभ्यर्थी जिन्होंने इन पदों के लिए विभाग को आवेदन प्रस्तत किया हो, वे नीचे दिये गये लिंक मॉडल उत्तर एवं दावा आपत्ति सूचना डाउनलोड कर सकते हैं।
बाहरी लिंक (External Link) :-
Advertisement
नोट (Note) –
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे उपयुक्त पद के लिए पात्रता संबधी निर्देशों का अवलोकन भली-भांति कर लें एवं किसी भी विज्ञापन पर आवेदन करने से पहले अपने समझ से काम लेवें। कृपया सटिक एवं अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन या विज्ञापन देखें। किसी भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश ही सही माने जावेंगे।
‘‘विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड करने के लिए उपर दिये गये बाहरी लिंक (External Link) पर क्लिक करें अथवा विभागीय वेबसाइट पर जायें।’’
निवेदन (Request) -
आप सभी से निवेदन है कि इस Job Link को अपने अधिक से अधिक दोस्तों एवं वाट्स एप गुप तथा अन्य सोशल नेटवर्क जो भी आप प्रयोग करते हों में शेयर करें और एक अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें।
Loading...
You Might Also Like
Advertisement
Advertisement