SPMIIIT Recruitment 2019
डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर (Dr. SPM International Institute of Information Technology Naya Raipur) ने 06 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती सूचना के अंतर्गत अन्य सभी विवरण जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं।
Dr. SPM International Institute of Information Technology Naya Raipur Recruitment 2018-19 पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताओं की पूर्ति करते हों, वे निर्धारित अंतिम तिथि 23 जनवरी 2019 तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
Dr. SPM International Institute of Information Technology Naya Raipur Recruitment Detail 2018-19
- विभाग/संस्था /संगठन का नाम (Name of Department) :- डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर {Dr. SPM International Institute of Information Technology - Naya Raipur}
- भर्ती पदों के नाम (Name of Posts) :-
- असिस्टेंट स्पोर्ट ऑफिसर (Assistant Sport Officer)
- जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (Junior Administrative Officer)
- जूनियर फाईनेंस ऑफिसर (Junior Finance Officer)
- असिस्टेंट फाईनेंस ऑफिसर (Assistant Finance Officer)
- पदों की संख्या (Number of Posts) :- कुल 06 पद।
- पद की श्रेणी (Category of Posts) :– संविदा एवं नियमित ।
- सरकारी नौकरी प्रकार (Type of Govt Jobs) :- IIIT Recruitment
Pay-Scale for SPMIIIT Jobs Recruitment 2018-19
वेतनमान - SPMIIIT Recruitment 2018-19 हेतु चयनित उम्मीदवारों को 23010-56100 प्रतिमाह का वेतनमान मिलेगा। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा समय-समय पर प्रदान किये जाने वाले अन्य भत्ते भी प्रदान किया जाएगा। वेतनमान की जानकारी के लिए आप विभागीय नोटिफिकेशन देखे।
Educational Qualification & Experiences for SPMIIIT Jobs
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव - Dr. SPM International Institute of Information Technology Naya Raipur Recruitment 2018-19 हेतु आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से संबंधित विषय/क्षेत्र में स्नातक/स्नातकोत्तर/मास्टर डिग्री अथवा समकक्ष अर्हता होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आवेदक के पास संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
Age Limit for SPMIIIT Jobs
आयु सीमा - SPMIIIT Recruitment 2018-19 भर्ती सूचना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए –
- अधिकतम आयु – 50 वर्ष।
- न्यूनतम आयु – 25 वर्ष।
* आयु में छूट की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश देखें।
Application Fee/Exam Fee for SPMIIIT Govt Jobs
आवेदन/परीक्षा शुल्क - Dr. SPM International Institute of Information Technology Naya Raipur Recruitment 2018-19 पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नानुसार आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा –
- सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग (Gen/OBC) के अभ्यर्थियों के लिए – कोई शुल्क नहीं
- अजा/अजजा/दिव्यांग वर्ग (SC/ST/PwD) के अभ्यर्थियों के लिए – कोई शुल्क नहीं
* आवेदन शुल्क /परीक्षा शुल्क की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
How to Apply in SPMIIIT Vacancy
आवेदन कैसे करें - Dr. SPM International Institute of Information Technology Naya Raipur Recruitment Application Form 2018-19 भरने के लिए आवेदक को ऑनलाईन (Online) आवेदन करना होगा। ऑनलाईन (Online) आवेदन करने के लिए आवेदक को विभाग के वेबसाइट पर जाना होगा एवं आधिकारिक अधिसूचना के अवलोकन पश्चात आवेदन फार्म में समस्त जानकारी भरनी होगी। तत्पश्चात उपलब्ध माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा एवं आवेदन फार्म की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
How to Fill Up for SPMIIIT Recruitment Application Form 2018-19
ऑनलाईन (Online) आवेदन करने के लिए निर्देश :-
- सबसे पहले विभाग के वेबसाइट पर https://ims.iiitnr.edu.in/Recruitment_NT/Pages/home.aspx जाएं।
- मेनू बार पर भर्ती या कैरियर सेक्शन का चयन करें।
- यहां पर Dr. SPM International Institute of Information Technology - Naya Raipur Recruitment 2018-19 भर्ती विज्ञापन ढूंढें और सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें।
- यदि आप योग्य हैं तो अप्लाई बटन पर क्लिक करें एवं आवेदन फार्म में सभी अनिवार्य जानकारी भरें।
- इसके बाद समस्त आवश्यक दस्तावेज की छाया प्रति/स्कैन कॉपी संलग्न करें।
- अब पूर्ण रूप से भरे गये आवेदन पत्र की समीक्षा करें।
- अब आप पूर्ण रूप से भरे गये आवेदन फार्म को अंतिम तिथि या उससे पहले तक सबमिट करें।
- यदि आवेदन के साथ शुल्क निर्धारित किया गया है तो विज्ञापन में दर्शित निर्देशानुसार आवेदन या परीक्षा शुल्क का भुगतान चालान/पोस्टल आर्डर/ऑनलाईन माध्यम से करें।
- इसके बाद भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए SPMIIIT Recruitment Application Form 2018-19 की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।
* आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।
Important Date & Schedule of SPMIIIT Recruitment 2018-19
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम :-
- विभाग में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 24 दिसम्बर 2018
- विभाग में आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23 जनवरी 2019
Selection Process for SPMIIIT Jobs
चयन प्रक्रिया - Dr. SPM International Institute of Information Technology Naya Raipur Recruitment Selection Process 2018-19 पर आवेदकों के चयन हेतु विभाग द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर लिखित परीक्षा/ दस्तावेज सत्यापन/कौशल परीक्षा/फिजिकल टेस्ट/ साक्षात्कार/समूह चर्चा जो भी लागू हो के लिए बुलाया जायेगा। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जायेगा।
Download Official Notification for SPMIIIT Jobs
बाहरी लिंक - Dr. SPM International Institute of Information Technology-Naya Raipur Recruitment 2018-19 के विभागीय विज्ञापन नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड करें।
नोट (Note) –
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे उपयुक्त पद के लिए पात्रता संबधी निर्देशों का अवलोकन भली-भांति कर लें एवं किसी भी विज्ञापन पर आवेदन करने से पहले अपने समझ से काम लेवें। कृपया सटिक एवं अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन या विज्ञापन देखें। किसी भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश ही सही माने जावेंगे।
‘‘विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड करने के लिए उपर दिये गये बाहरी लिंक (External Link) पर क्लिक करें अथवा विभागीय वेबसाइट पर जायें।’’
निवेदन (Request) -
आप सभी से निवेदन है कि इस Job Link को अपने अधिक से अधिक दोस्तों एवं वाट्स एप गुप तथा अन्य सोशल नेटवर्क जो भी आप प्रयोग करते हों में शेयर करें और एक अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें।
Loading...