ZP Sukma Recruitment 2019 –
जिला पंचायत सुकमा, छत्तीसगढ़ के द्वारा Faculty Member, Class IV Grade Worker और Data Entry Operator पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इसके लिए अंतिम तिथि 14 June 2019 तक Offline आवेदन मंगाया गया है। जिला पंचायत सुकमा, छत्तीसगढ़ भर्ती सूचना पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख या उससे पहले तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
ZP Sukma Recruitment 2019 for Faculty Member, Class IV Grade Worker, Data Entry Operator Vacancies
विभाग/संस्था/संगठन का नाम (Name of Organization) :-
जिला पंचायत सुकमा, छत्तीसगढ़
भर्ती पदों के नाम (Name of Vacancies) :-
Faculty Member
Class IV Grade Worker
Data Entry Operator
रिक्त पदों की संख्या (No. of Total Posts) :-
08 पद
पदों की श्रेणी (Category of Posts) :-
Contractual
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification & Experiences) –
जिला पंचायत सुकमा, छत्तीसगढ़ नौकरी सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से 5th/12th with computer diploma/Graduation/Post Graduate/B.E. होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन डाऊनलोड कर सकते हैं।
वेतनमान (Pay Scale) –
"ZP Sukma Recruitment" के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 10140-20342/- प्रति माह वेतनमान मिलेगा और अन्य भत्ते भी समय-समय पर विभाग द्वारा स्वीकार्य होंगे। वेतनमान संबंधी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन का अवलोकन करें।
आयु सीमा (Age Limit) –
जिला पंचायत सुकमा, छत्तीसगढ़ के भर्ती विज्ञापन पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट की विस्तृत जानकारी विभाग द्वारा प्रकाशित आधिकारिक अधिसूचना में दी गयी है।
- अधिकतम आयु – 45 वर्ष।
- न्यूनतम आयु – 21 वर्ष।
How to Apply in ZP Sukma Recruitment
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply) -
इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक को Offline आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदक को विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्धारित प्रारूप में आवेदन तैयार कर समस्त वांछित दस्तावेज संलग्न कर विभाग को अंतिम तारीख या उससे पहले तक प्रस्तुत करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण (Important Dates & Schedule) :-
विभाग में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :-29 May 2019
विभाग में आवेदन करने की अंतिम तिथि :-14 June 2019
चयन प्रक्रिया (Selection Process) –
इस रोजगार पर विभाग द्वारा पात्र अभ्यर्थियों को चयन के लिए लिखित परीक्षा/मेरिट सूची/दस्तावेज सत्यापन/कौशल परीक्षा/ साक्षात्कार/समूह चर्चा (जो भी लागू हो) के लिए बुलाया जाएगा एवं उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन किया जा सकेगा।
विभागीय विज्ञापन (Official Notification) -
ZP Sukma Recruitment आधिकारिक अधिसूचना नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें –
Click here to Join our Telegram Channel for Update - Don't miss
Important Links | |
Chhattisgarh Jobs | All India Recruitment |
Read in English | हिंदी में पढ़ें |
Join Whats App | Join Telegram |
All State Recruitment | अन्य सरकारी नौकरी |
नोट (Note) –
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे उपयुक्त पद के लिए पात्रता संबधी निर्देशों का अवलोकन भली-भांति कर लें एवं किसी भी विज्ञापन पर आवेदन करने से पहले अपने समझ से काम लेवें। कृपया सटिक एवं अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन या विज्ञापन देखें। किसी भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश ही सही माने जावेंगे।
‘‘विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड करने के लिए उपर दिये गये बाहरी लिंक (External Link) पर क्लिक करें अथवा विभागीय वेबसाइट पर जायें।’’
निवेदन (Request) -
आप सभी से निवेदन है कि इस Job Link को अपने अधिक से अधिक दोस्तों एवं वाट्स एप गुप तथा अन्य सोशल नेटवर्क जो भी आप प्रयोग करते हों में शेयर करें और एक अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें।
Loading...