Govt PG College Dhamtari Recruitment - बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी छत्तीसगढ़ ( BCS Government Post Graduate College Dhamtari Chhattisgarh ) ने रिक्त पदों के लिए सरकारी नौकरी भर्ती विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए Offline आवेदन करने की अंतिम तिथि 14-09-2019 निर्धारित है। यदि आप Govt PG College Dhamtari Sarkari Naukri 2019 के लिए निर्धारित अर्हताओं को पूरा करते हैं तो अंतिम तिथि या उससे पहले तक Govt PG College Dhamtari Vacancy 2019 Offline अप्लाई कर सकते हैं।
Govt PG College Dhamtari Recruitment Detail 2019
रिक्त पदों की जानकारी – अतिथि सहायक प्राध्यापक
रिक्त पदों की कुल संख्या – 04 पद
योग्यता, वेतनमान एवं आयु सीमा – Govt PG College Dhamtari Vacancy 2019 पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय/क्षेत्र में स्नातकोत्तर एवं एम.फिल./ नेट/स्लेट/पीएचडी/समकक्ष होना चाहिए। इस रोजगार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा निर्धारित वेतनमान 20800 एवं अन्य भत्ते प्रदान किये जाएंगे। इस पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
How to apply in Govt PG College Dhamtari Vacancy 2019
ऐसे करें आवेदन - Govt PG College Dhamtari Sarkari Naukri 2019 पर Offline आवेदन किया जा सकता है। इस पर आवेदन शुल्क रूपये सामान्य वर्ग के लिए 00, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 00 एवं अजा/अजजा वर्ग के लिए 00 निर्धारित किया गया है। जिसका भुगतान आपको विज्ञापन में दिये गये निर्देशानुसार करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथि –
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 12-09-2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 14-09-2019
ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां से डाऊनलोड करें - Govt PG College Dhamtari Sarkari Naukri 2019 विज्ञापन से संबंधित पद, योग्यता, निर्देश और आवेदन प्रारूप का विवरण विवरण नीचे दिये गये लिंक पर जाकर देख सकते हैं।
Click here to Join our Telegram Channel for Update - Don't miss
Important Links | |
Chhattisgarh Jobs | All India Recruitment |
Read in English | हिंदी में पढ़ें |
Join Whats App | Join Telegram |
All State Recruitment | अन्य सरकारी नौकरी |
नोट (Note) –
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे उपयुक्त पद के लिए पात्रता संबधी निर्देशों का अवलोकन भली-भांति कर लें एवं किसी भी विज्ञापन पर आवेदन करने से पहले अपने समझ से काम लेवें। कृपया सटिक एवं अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन या विज्ञापन देखें। किसी भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश ही सही माने जावेंगे।
‘‘विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड करने के लिए उपर दिये गये बाहरी लिंक (External Link) पर क्लिक करें अथवा विभागीय वेबसाइट पर जायें।’’
निवेदन (Request) -
आप सभी से निवेदन है कि इस Job Link को अपने अधिक से अधिक दोस्तों एवं वाट्स एप गुप तथा अन्य सोशल नेटवर्क जो भी आप प्रयोग करते हों में शेयर करें और एक अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें।
Loading...